Gonda : अभ्युदय योजना के तहत तैयारी कर रहे 11 बच्चे चयनित

जिला पंचायत सभागार में 108 प्रतिभागियों को वितरित किया गया टैबलेट

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 108 युवक युवतियों को जिला पंचायत सभागार में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप सबकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह टेबलेट प्रदान किया है, जिससे आपकी उत्कृष्ट कोटि की तैयारी हो सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से पूर्ण मनोयोग के साथ तैयारी करने की अपील की। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल वर्ग के परिवारों के प्रतिभावान, मेधावी, लगनशील व परिश्रमी होते हुए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणात्मक तैयारी से वंचित प्रतिभाओं के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 15 फरवरी से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में शुरू की गई इस योजना का लाभ सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि की तैयारी करने वाले काफी बच्चों को मिल रहा है। डीएम ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से मनाएं। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने अपने उद्बोधन में प्रेरणाप्रद जानकारी देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवक युवतियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत पात्र छात्रों को निःशुल्क टैबलेट दिये जाने की व्यवस्था की गयी है, जिससे छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लासेज भी कर सकें और अधिक से अधिक लाभ उठा सके। योजनान्तर्गत वर्ष 2021 में 174 छात्र छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट दिया गया है एवं 191 छात्र छात्राओं को टैबलेट दिया जाना है। सभी पात्र 191 बच्चों का उनके विद्यालय से सत्यापन कराया जा रहा है कि विद्यालय द्वारा उन्हें टैबलेट दिया गया है अथवा नहीं। सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त पात्र छात्रों को निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध करा दिया जायेगा।


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों के चयन के लिए उप्र प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी लखनऊ एवं निदेशालय द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराकर श्रेष्ठता के आधार पर जनपदवार अभ्यर्थियों की चयन सूची उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में एनडीए, सीडीएस, अन्य सैन्य सेवायें, बैंकिंग पीओ, क्लर्क, एसएससी, बीएड, टीईटी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीएससी अथवा यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए ऐसे छात्र छात्राएं पात्र हैं, जिनका स्नातक पूर्ण हो गया हो अथवा स्नातक के अन्तिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हों। नीट एवं जेईई परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अथवा अपीयरिंग हों। उन्हांने बताया कि सत्र 2021-22 में जिले से तैयारी कर रहे 11 प्रतिभागियों का विभिन्न परीक्षाओं में चयन हुआ है। इसमें एक छात्र यूपीएससी (प्री) के लिए चयनित हुआ है। दो छात्रों का नीट में एवं आठ छात्रों का चयन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा (पेट) में चयन हुआ है। टेबलेट पाने वालों में कमल वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, रेनू प्रजापति, रितिक पाठक, पंकज तिवारी, पूजा पाठक, अमन मिश्रा, फातिमा, देवेश तिवारी, सत्यम मिश्रा, शहजाद अहमद, दिलीप तिवारी, अभिनंदन त्रिपाठी, ओंकार वर्मा, नीरज मिश्रा, पारुल पटवा, श्वेता सिंह, अंकित त्रिवेदी, प्रभात श्रीवास्तव, राजकुमार शुक्ला, अंकित दुबे, राघवेंद्र सिंह, शिवम अवस्थी, दीपक कुमार, शिवांश, विवेक कौशल, शिवानी शुक्ला, मोहम्मद वसीम, विद्यावती, आशुतोष सिंह, कुलदीप पांडेय, ओम चतुर्वेदी, हरिओम चौबे, उत्कर्ष तिवारी, निधि शुक्ला, राहुल वर्मा, प्रशांत शुक्ला, कुमकुम मिश्रा, दिलीप कश्यप समेत 108 प्रतिभागी शामिल रहे। तरबगंज की निवासी व यूपीएससी की तैयारी कर रही अनीता दूबे ने कहा कि टेबलेट पाकर वह काफी खुश है। इससे उसे आनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। संचालन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रवक्ता अतुल कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी राजेश चौधरी, वेद प्रकाश राय, शेखर शर्मा, राम औतार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : छह वर्ष से फरार CO व SO को नहीं खोज पा रही पुलिस

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!