Saturday, June 14, 2025
Homeराष्ट्रीयGonda : गोकशी के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Gonda : गोकशी के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

घटना में शामिल दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

बीती रात छपिया थाना क्षेत्र में हुई थी गोकशी की घटना

मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए हैं गोकशी के दोनों बदमाश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के छपिया थाने में बीती रात गोकशी की एक घटना को अंजाम देने के आरोपी दो बदमाशों को आज शाम स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा छपिया थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से जख्मी बदमाशों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उनके पास से अवैध तमंचे तथा जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते एसपी विनीत जायसवाल।

मन्नीपुर गांव में हुई थी गोकशी की घटना
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मन्नीपुर गांव में बीती रात गोकशी की एक घटना को अंजाम दिया गया था। स्थानीय थाने पर गोकशी की घटना के सम्बंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए एक आरोपी सलीम को आज सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथ ही गोकशी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। बुधवार की देर शाम छपिया थाने की पुलिस तथा एसओजी ने गोकशी की घटना में शामिल दो मुख्य आरोपी नासिर और कलीम को दीननगर और छपिया रेलवे स्टेशन के बीच घेर लिया। पुलिस द्वारा उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

14a 1
पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी।

यह भी पढें: ट्रंप का सख्त फैसला, नौ लाख प्रवासियों का परमिट रद्द

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों को लगी गोली
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में गोकशी के दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। नासिर के बाएं और कलीम के दाएं पैर में गोली लगी है। दोनों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटनास्थल से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध तमंचे तथा जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी ने कहा कि प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गोकशी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें: मंहगाई भत्ता बढ़ा, योगी सरकार का ‘बड़ा फैसला’

चौकी प्रभारी व दो आरक्षी निलंबित
एसपी ने बताया कि गोकशी की घटना के बाद क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर हथियागढ़ चौकी इंचार्ज अंगद सिंह और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रथम दृष्टया इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। निलंबित कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोकशी की घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की तथा आश्वासन दिया कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

14b
मेडिकल कालेज में भर्ती घायल बदमाशों से वार्ता करते एसपी।

हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
घटना के बाद हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। विहिप के सह महामंत्री भरत गिरी ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े स्तर पर सड़क जाम और धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने छपिया थानाध्यक्ष के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की। गोकशी की घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी संजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय, प्रभारी सर्विलांस अनुज त्रिपाठी, उप निरीक्षक प्रशांत गुप्ता, तेज नारायण गुप्ता, मुख्य आरक्षी अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, महेंद्र यादव, अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय व आदित्य पाल शामिल रहे।

यह भी पढें: वाराणसी गैंगरेप के नौ आरोपी गिरफ्तार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular