जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News: परसपुर थाना क्षेत्र के मरचौर पुरबिहन पुरवा में दो वर्षीय मान्या उर्फ सुहानी की खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। रविवार दोपहर बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह बगल की गली में बनी पानी की गहराई में गिर गई। काफी देर बाद परिजन उसे ढूंढते हुए गड्ढे तक पहुंचे, जहां उसका शव उतराता मिला। बच्ची के पिता नीरज मिश्र पनीपत में नौकरी करते हैं और परिवार गांव में रहता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल की जांच की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Gonda News: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी
कटरा बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मौजा सेल्हरी के लोधन पुरवा मजरे में एक खेत के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है।
Gonda News: रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. पुष्कर
जिले के जिगना बाजार निवासी और रजा लाइब्रेरी, रामपुर के चेयरमैन डॉ. पुष्कर मिश्र रूस में होने वाली ऑल रसियन लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन इजेव्स्क शहर में 26-27 मई को आयोजित होगा, जिसमें भारत के 10 विशेषज्ञ भाग लेंगे। डॉ. मिश्र emerging technologies जैसे एआई, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन पर व्याख्यान देंगे। उनके चयन पर जिले के बुद्धिजीवियों और भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। पीयूष मिश्र, राघवेंद्र ओझा व सूर्यनारायण तिवारी ने इसे गोंडा के लिए गर्व का क्षण बताया।
Gonda News: गैंगस्टर नंद किशोर बरूवार गिरफ्तार
मनकापुर पुलिस ने भिटौरा ग्राम पंचायत के प्रधान पति नंद किशोर बरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उस पर प्रतिबंधित पशु तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं और पूर्व में उसकी संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है। सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या की जांच के बाद गोरखपुर में दर्ज एक मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रविवार को एसआई पिंटू यादव और सत्य प्रकाश की टीम ने उसे अंगनीपुरवा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट में उसकी बाकी गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
Gonda News: सरोवर में 10 क्विंटल मछलियों की मौत
प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर स्थित सरोवर में अचानक करीब 10 क्विंटल मछलियों की मौत हो गई। सरोवर में पानी की कमी को लेकर प्रशासन उदासीन रहा, जबकि परिसर में सबमर्सिबल पंप उपलब्ध था। मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया कि किसी ने सरोवर में जहर डाल दिया जिससे मछलियां मरीं। वहीं, लेखपाल बाबूराम ने पानी की कमी को वजह बताया और बताया कि पानी भरवाने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना से श्रद्धालु और स्थानीय लोग आहत हैं।
Gonda News: ग्राम चौपाल 3.0 से सुलझेंगी ग्रामीण समस्याएं
गोंडा (उप्र)। जिले में डीएम नेहा शर्मा की पहल पर ग्राम चौपाल 3.0 की शुरुआत 3 जून से होगी। इस अभियान के तहत चारों तहसीलों के 40 गांवों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर सुनकर उनका निराकरण करेंगे। पहले चरण में सदर तहसील के पथवलिया, पिपरा पदुम, उमरा सहित पांच गांवों में चौपाल लगेगी। 6 और 10 जून को भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजन होंगे। डीएम ने एसडीएम और बीडीओ को शिविरों की व्यापक सूचना देने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Gonda News: गोंडा-मनकापुर के बीच दो नई रेल लाइनों का होगा निर्माण
रेल मंत्रालय ने गोंडा से मनकापुर के बीच तीसरी व चौथी रेलवे लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। करीब 27 किलोमीटर लंबे इस रूट के लिए एक करोड़ 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। इससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा और बरुआचक, मोतीगंज व झिलाही जैसे छोटे स्टेशनों को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू होगा। नई लाइनों से देवीपाटन क्षेत्र की करीब 20 हजार आबादी को सीधा फायदा मिलेगा।
Gonda News: चोरी की योजना बनाते समय तीन गिरफ्तार
खरगूपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कामेश्वर राऊत के नेतृत्व में टीम ने नहर पुल पटरी के पास छापा मारकर रबीउल्ला, कमरूद्दीन उर्फ छैलू और सहाबुद्दीन उर्फ भद्दू को पकड़ा। इनके पास से तार काटने का कटर, लोहे की पकड़, चाकू और आरी ब्लेड जैसे औजार बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य घटनाओं में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
Gonda News: स्कूल में मारपीट, प्रधानाध्यापक निलंबित
कर्नलगंज विकास खंड के कंपोजिट स्कूल रामपुर टेपरा में बच्चों के सामने हुए शिक्षक विवाद का मामला गंभीर रूप ले चुका है। सहायक अध्यापक अजय कुमार के देर से आने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह से विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। बीएसए अतुल तिवारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी को सौंप दी गई है। विद्यालय में बार-बार होने वाले विवादों से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
Gonda News : परिवार परामर्श केन्द्र में बिछुड़े जोड़ों को मिलाया गया
जिले में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक कलह से जूझ रहे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया गया। इस दौरान दो बिछुड़े जोड़ों को परामर्श के माध्यम से समझा-बुझाकर फिर से साथ जीवन बिताने के लिए सहमत किया गया, जिससे उन्हें एक नई शुरुआत का अवसर मिला। परामर्श केन्द्र का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया था, जहां वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में परिवारिक मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान गंगाधर शुक्ला, राजमंगल मोर्या, शशि भारती, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, ज्योति राजभर, शाहिना बानो और नेहा सिंह जैसे अधिकारियों की उपस्थिति ने इस पहल को सशक्त बनाया। कार्यक्रम में आये मामलों को गंभीरता से लेते हुए काउंसलिंग की गई, जिसमें दोनों पक्षों को सुनकर निष्पक्ष समाधान का प्रयास किया गया। दो ऐसे जोड़े, जो लंबे समय से अलग रह रहे थे, उन्हें समझाकर एक बार फिर साथ रहने के लिए राजी किया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने परिवारिक समरसता बनाए रखने की अपील भी की।
Gonda News : सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
परसपुर थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त एक प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए लेखपाल इन्द्रेश कुमार वर्मा, शेषनरायण शर्मा और दीपक यादव द्वारा जलमग्न भूमि की जांच की जा रही थी। जांच टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान ग्राम सेमरी निवासी हरिओम द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रामदास द्विवेदी मौके पर पहुंचकर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।