Monday, November 17, 2025
HomeEditor Pickकिशन और रमा रायतानी को मिल कपल ऑफ इवनिंग का खिताब

किशन और रमा रायतानी को मिल कपल ऑफ इवनिंग का खिताब

दीप सामाजिक संस्था ने शुक्रवार को किया डांडिया-गरबा का आयोजन

मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

संवाददाता

गोंडा। जिले के गोनार्ड लॉन में शुक्रवार की शाम दीप सामाजिक संस्था द्वारा डांडिया-गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष उर्मिला पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य अपने देश की कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष और मंडलायुक्त की पत्नी गरिमा भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुई, जिसके बाद अश्वनी राज की लाजवाब एंकरिंग और डांडिया ट्रेनर फाल्गुनी सिन्हा के निर्देशन में गरबा और डांडिया का रंगा-रंग आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

यह भी पढ़ें: महिषासुर संग्राम : एक जनवादी संघर्ष की अनसुनी गाथा

किशन और रमा रायतानी को मिल कपल ऑफ इवनिंग का खिताब
किशन रायतानी और रमा रायतानी

इस दौरान कपल ऑफ द इवनिंग का खिताब किशन रायतानी और रमा रायतानी को मिला। डांसिंग क्वीन का सम्मान लवली नीता लालवानी को तथा रैंप वॉक विनर का खिताब करनैलगंज की शालू सिंह को दिया गया।

यह भी पढ़ें: रामलीला, जहां मन बार-बार लौटता है!

समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र, डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ. अंजू अग्रवाल, वर्षा सिंह, उमेश शाह, कर्नल सुनील कपूर, लेफ्टिनेंट कर्नल रणयुद्ध सिंह, डॉ. नीलम तिवारी, रीना सिंह, नीता सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, अनिल मित्तल, संजू छाबड़ा, कपीश्वर अग्रवाल, रश्मि श्रीवास्तव, सुमित पांडेय, स्वाती यादव, स्वाती मिश्रा, अपर्णा सिंह, अंकित श्रीवास्तव, सुधीर जैन, शेफाली पांडे, जूही श्रीवास्तव, एकता पांडे, मांडवी श्रीवास्तव, अमन सलूजा, गुलशन तलरेजा, वरदान मल्होत्रा, चिंटू अग्रवाल और सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल का स्पॉन्सर मेल्टिंग मूमेंट ने किया। संस्था की अध्यक्ष उर्मिला पांडे ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

किशन और रमा रायतानी को मिल कपल ऑफ इवनिंग का खिताब
संस्था की अध्यक्ष उर्मिला पांडे

हमसे जुड़ें: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular