Tuesday, July 15, 2025
Homeखेलक्रिकेट नियमों में बदलाव ने उड़ाई खिलाड़‍ियों की नींद!

क्रिकेट नियमों में बदलाव ने उड़ाई खिलाड़‍ियों की नींद!

टेस्ट से लेकर टी-20 तक अब हर सेकेंड की होगी कीमत

खिलाड़ियों को और सतर्क रहने को मजबूर करेगा क्रिकेट नियमों में बदलाव

खेल डेस्क

दुबई। क्रिकेट नियमों में बदलाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कुल छह नियमों को संशोधित किया है। इनमें से कुछ नियम तो इतने क्रांतिकारी हैं कि खिलाड़ियों की रणनीति से लेकर फील्डिंग सेटअप तक सब कुछ बदल जाएगा। क्रिकेट नियमों में बदलाव खास तौर पर खेल की गति, निष्पक्षता और तकनीकी पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं, जबकि सीमित ओवर यानी वनडे और टी-20 मैचों में ये 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। ICC ने सभी सदस्य देशों को इस संबंध में औपचारिक जानकारी भेज दी है।

स्टॉप क्लॉक से टेस्ट क्रिकेट में भी अब हर सेकेंड होगा कीमती
क्रिकेट नियमों में बदलाव के तहत अब टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। इसके अनुसार, फील्डिंग टीम को हर ओवर की शुरुआत 60 सेकेंड के भीतर करनी होगी। यदि दो बार चेतावनी के बाद भी यह समयसीमा पार होती है, तो अंपायर तीसरी बार पर फील्डिंग टीम के 5 रन काट सकते हैं। यह नियम पहले से T20 और वनडे में लागू है, लेकिन टेस्ट में इसके आने से खेल की गति और टीवी दर्शकों का अनुभव पूरी तरह बदल सकता है।

यह भी पढें: मंदिर में देवियों के वस्त्र कैसे बदल सकते हैं पुरुष पुजारी-पवित्रा पुनिया

जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर अब रणनीति पर पड़ेगा सीधा असर
अब यदि बल्लेबाज शॉर्ट रन लेने की कोशिश करता है तो न सिर्फ 5 रन की पेनल्टी लागू रहेगी, बल्कि अंपायर को यह अधिकार भी होगा कि वे पूछ सकें कि रन लेने वाले दोनों बल्लेबाजों में से कौन स्ट्राइक पर रहेगा। इससे फिनिशिंग ओवर्स में बड़ा फर्क देखा जा सकता है।

सलाइवा पर सख्ती जारी, लेकिन ‘मानव त्रुटि’ के लिए खुला है दरवाजा
क्रिकेट नियमों में बदलाव में यह स्पष्ट किया गया है कि गेंद पर लार (सलाइवा) लगाना अब भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन यदि गलती से गेंद पर लार लग जाती है, तो गेंद को हर बार बदलना आवश्यक नहीं होगा। गेंद की स्थिति में बड़ा परिवर्तन नहीं होने की स्थिति में वही गेंद जारी रखी जा सकती है। यह फैसला अंपायर की तात्कालिक समझ पर आधारित होगा।

 क्रिकेट के नए नियमों से बदलेगा टेस्ट और टी-20 का चेहरा
बार्डर कैच को लेकर भी बदला है नियम

कैच रिव्यू में अब LBW की भी जांच, बल्लेबाजों के लिए नई चुनौती
नए नियम के अनुसार, यदि कैच का DRS गलत साबित होता है, लेकिन गेंद बल्लेबाज के पैड से टकराई हो, तो टीवी अंपायर अब LBW की भी समीक्षा कर सकता है। यदि पाया गया कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी, तो बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा। यह नियम अब बल्लेबाजों के बचाव विकल्पों को सीमित कर देगा।

यह भी पढें: कोलकाता लॉ कॉलेज परिसर में छात्रा से गैंगरेप!

नोबॉल पर कैच की भी होगी समीक्षा, मिलेंगे दौड़े गए रन
अब नोबॉल के समय अगर बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो पहले की तरह उस कैच को अमान्य मानकर सिर्फ एक रन नहीं दिया जाएगा, बल्कि अब थर्ड अंपायर कैच की समीक्षा करेगा और नोबॉल का रन + दौड़े गए रन बल्लेबाजी टीम को मिलेंगे।

टी-20 में पावरप्ले नियम भी बदले
क्रिकेट नियमों में बदलाव का असर टी-20 मैचों में भी दिखेगा। अब पावरप्ले ओवर्स को भी उस मैच की ओवर संख्या के अनुपात में घटाया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि मैच 10 ओवर का होता है, तो पावरप्ले केवल 3 ओवर का होगा। इसी तरह 5 ओवर के मैच में सिर्फ 1.3 ओवर का पावरप्ले होगा। पावरप्ले के दौरान अब भी केवल दो फील्डर ही 30 गज के बाहर रह सकेंगे।

क्रिकेट नियमों में बदलाव ने उड़ाई खिलाड़‍ियों की नींद!
गेंद पर लार (सलाइवा) लगाना अब भी प्रतिबंधित रहेगा

क्रिकेट नियमों में बदलाव से क्या बदलेगा भविष्य का खेल?
विशेषज्ञों का मानना है कि इन क्रिकेट नियमों में बदलाव के बाद अब कोई भी टीम लेट-लेट खेलकर समय बर्बाद नहीं कर पाएगी। टेस्ट क्रिकेट को धीमे और उबाऊ मानने वालों को अब गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों की फुर्ती देखने को मिलेगी। वहीं, तकनीक की पारदर्शिता बढ़ने से विवादों की गुंजाइश कम होगी।

यह भी पढें: UP के 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द!

RELATED ARTICLES

Most Popular