प्रेमिका की Brutal Murder के बाद 300 मीटर तक घसीटकर फेंकी लाश
Brutal Murder आरोपी का चौंकाने वाला कबूलनामा, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
प्रादेशिक डेस्क
आगरा। जनपद में प्रेमिका की Brutal Murder का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने पहले गला घोंटकर अपनी प्रेमिका की जान ली, फिर उसकी लाश को करीब 300 मीटर तक घसीटकर भूसे की बुर्जी में छिपा दिया। आरोपी ने इस Brutal Murder को कबूल भी कर लिया है।
इस मामले में अछनेरा पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले राजन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, राजन ने प्रेमिका दीपा के दूसरे लड़कों से बात करने पर नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या में प्रयोग की गई रस्सी और अन्य सबूतों की निशानदेही भी कर दी है।
प्यार में धोखा नहीं बर्दाश्त, किया Brutal Murder
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो खुलासे किए, वे दिल दहला देने वाले हैं। उसने कहा कि दीपा उससे खर्चा लेती थी, लेकिन बात दूसरे लड़कों से करती थी। जब उसने इस पर एतराज जताया तो दीपा ने कहा कि तुम मेरे पति नहीं हो। यह बात राजन को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने उसकी जान लेने का मन बना लिया।
प्रेमिका की Brutal Murder का यह मामला 13 मई को अछनेरा थाना क्षेत्र के नानऊ गांव में सामने आया था, जब दीपा नामक महिला अचानक लापता हो गई। 18 मई को उसकी लाश गांव से लगभग 300 मीटर दूर एक भूसे की बुर्जी में लकड़ियों के नीचे छिपी मिली।
यह भी पढें: मातृत्व अवकाश पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला!
Brutal Murder के बाद खुद फांसी लगाई
हत्या के बाद राजन सिंह इतना डर गया कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने अपने घर के पंखे से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तीन दिन बाद जब होश आया तो वह पुलिस की निगरानी में था। प्रेमिका की Brutal Murder के इस मामले में पुलिस को पहले से ही प्रेमी पर शक था। सर्विलांस और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। 22 मई को आरोपी को कचौरा रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेम-प्रसंग से Brutal Murder तक की पूरी कहानी
राजन सिंह और दीपा के बीच चार साल से अवैध संबंध थे। दीपा के पति सूरजपाल की गैरहाजिरी में राजन अक्सर उसके घर आता-जाता था। राजन ने बताया कि दीपा हाल ही में अन्य युवकों से भी बातचीत करने लगी थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गया।
13 मई की रात को उसने दीपा को गांव के बाहर बुलाया और उससे झगड़ा किया। जब दीपा ने उसके विरोध पर ध्यान नहीं दिया तो राजन ने जेब से रस्सी निकाली और उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसकी साड़ी से हाथ बांध दिए और शव को लगभग 300 मीटर तक घसीटता हुआ भूसे की बुर्जी तक ले गया। वहां उसने लाश को लकड़ियों के नीचे छिपा दिया।
यह भी पढें: कोरोना का प्रकोप लौटा, JN.1 वैरिएंट से बढ़ी चिंता
Brutal Murder की रस्सी और मोबाइल फोन भी बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर Brutal Murder में प्रयोग की गई रस्सी को खेत में नीम के पेड़ के पास झाड़ियों से बरामद किया है। महिला का मोबाइल फोन आरोपी ने अपने घर में जाकर फेंक दिया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रेमिका की हत्या में उपयोग की गई वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं।
DCP वेस्ट ने दी जानकारी, आरोपी को जेल भेजा गया
डीसीपी वेस्ट ने जानकारी दी कि प्रेमिका की Brutal Murder के आरोपी राजन सिंह के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com