यूपी पीसीएल अध्यक्ष की घोषणा, कर्मचारियों के हितों को मिलेगा संरक्षण
सेवा शर्तों में नहीं होगा कोई परिवर्तन, राजधानी में भी मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। बिजली कर्मियों को कैशलेस इलाज उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें राजधानी लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह घोषणा कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से हुई वार्ता के दौरान की।
डॉ. गोयल ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सशक्त और बेहतर बनाने की प्रक्रिया में कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। न तो उनकी पदोन्नति रुकेगी और न ही सेवा शर्तों में कोई कटौती की जाएगी। अब तक बिजली कर्मचारियों को यह सुविधा केवल नोएडा और गाजियाबाद के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही मिलती थी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें अक्सर वहीं जाना पड़ता था। लेकिन अब यह सेवा राजधानी लखनऊ में भी शुरू की जा रही है।
यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने कहा कि हम कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि किसी प्रकार की कमी सामने आती है तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा। सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए बड़े कदम उठाए हैं और इस दौरान कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस नई स्वास्थ्य सुविधा से न केवल कर्मचारियों को बल्कि उनके परिवारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
