Balrampur News : विधायक ने किया राप्ती की कटान का निरीक्षण

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। शनिवार को उतरौला क्षेत्र के ग्राम सभा परसौना में भीषण कटान कर रही राप्ती नदी की स्थिति देखने के लिए भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने एक सभा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने। विधायक ने इस मौके पर कहा कि वे क्षेत्र की बाढ़ समस्या के प्रति गंभीर हैं और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें इलाके की बाढ़ के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने आशवासन किया है कि क्षेत्र को हर कीमत पर नेपाल से आने वाले पानी से बचाया जाएगा। सभा में मौजूद भाजपा नेता पप्पू वर्मा, आनंद त्रिपाठी (दद्दन) हर्षित जयसवाल आदि ने बताया कि गांव के सैकड़ों परिवारों का जीवन पूरी तरह खतरे में हैं। नदी से गांव की दूरी मात्र 20 मीटर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अगर उनकी मदद नहीं करते हैं तो उनका जीवन खतरे में है। इसके बाद भाजपा विधायक परसौना नदी के किनारे गए और उन्होंने उसकी दिशा भी देखी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!