Balrampur News:एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित

संवाददाता

बलरामपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि शासन ने निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थपना की गयी है। इस क्रम में संबन्धित विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्ट्रेट स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में लगाई जाती है। जिसमें राहुल मिश्रा कान्स0 मो0 नम्बर 9919954991 पुलिस विभाग, आनन्द प्रकाश पीएमडब्ल्यू 9919878817 स्वास्थ्य विभाग, रोहन श्याम कनिष्ठ सहायक 8948119716 पंचायती राज विभाग, बृजेश सिंह 9335068925 नगर विकास विभाग की ड्यूटी प्रातः 06ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक लगायी गयी है। विनीत कुमार वर्मा कान्स0 पुलिस विभाग मोबाइल नम्बर- 8795852336, अजय कुमार गुप्ता एनएमए स्वास्थ्य विभाग 9415664473, दीपक गुप्ता डिस्पैचर पंचायती राज विभाग 9839392848, श्रीकान्त पाण्डेय मोहर्रिर नगर विकास विभाग 9935222243 की ड्यूटी अपराह्न 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक व मनोज यादव कान्स0 पुलिस विभाग मोबाइल नम्बर-9453260380, अनिल चन्द्र श्रीवास्तव पीएमडब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग 94155700344, वीरेन्द्र कुमार योजना सहायक पंचायती राज विभाग 9919127949, रोहित देव त्रिपाठी संविदा कर्मी नगर विकास विभाग मो0 नम्बर 8604726844 की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी ड्यूटी के समय प्राप्त सूचनायें एवं अन्य विवरण निर्धारित पंजिका पर अंकित करेंगें। समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी समय रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सप्ताह क्लाकवाइज बदलता रहेगा। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का दूरभाष नम्बर-05263-236250, 232046, 7880831068 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।

error: Content is protected !!