Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर: गोशालाओं की बदहाल हकीकत, चारा-पानी का संकट

बलरामपुर: गोशालाओं की बदहाल हकीकत, चारा-पानी का संकट

बलरामपुर। जिले के हरैया सतघरवा विकासखंड अंतर्गत स्थित मोतीपुर कला के बलोहवा और सहीजना गांवों की गोशालाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक पाई गई है। शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद इन गोशालाओं में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। चारा और पानी जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रायः नदारद हैं, जिससे गोवंश के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिंदुस्तान डेली न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब वास्तविकता का जायजा लिया, तो पाया कि गोवंश को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चरने के लिए बाहर छोड़ दिया जाता है, ताकि चारे की व्यवस्था से बचा जा सके। ग्राम प्रधान द्वारा हर पशु को पर्याप्त चारा दिए जाने का दावा किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत दिखी। न तो वहां चारे का कोई स्पष्ट इंतजाम दिखा और न ही स्वच्छ पानी की व्यवस्था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन गोशालाओं में तैयार की जा रही गोबर खाद को ग्राम प्रधान अपने निजी उपयोग में ले रहे हैं। जब इस बारे में पंचायत सचिव से सवाल किया गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि ‘व्यवस्थाएं जल्द देखी जाएंगी’, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई या निरीक्षण की बात नहीं की गई।

टीम ने पाया कि गोशाला में कुछ उपकरण और चारा केवल अधिकारियों को भ्रमित करने के लिए दिखावे के तौर पर रखा गया था। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि अधिकारी जब निरीक्षण के लिए आते हैं, तब के लिए अस्थायी साज-सज्जा कर दी जाती है, जबकि बाकी समय गोशाला बिल्कुल उपेक्षित अवस्था में रहती है। जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी का दावा तो किया जाता है, लेकिन वास्तविक निरीक्षण या कार्यवाही के प्रमाण नहीं मिलते। न ही वहां मौजूद कर्मचारी नियमित रूप से रिकॉर्ड संधारित करते हैं और न ही गोवंशों की संख्या का सटीक ब्यौरा उपलब्ध होता है। इससे शासन की गो-संरक्षण नीति की जमीनी असफलता उजागर होती है।

स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत में यह भी सामने आया कि भय या दबाव के कारण वे खुलकर कुछ कहने से बचते हैं। उन्हें डर है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों से प्रतिक्रिया या प्रतिशोध का सामना करना पड़ सकता है।

गौशाला
सूचना

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular