Bahraich News:लम्बित सन्दर्भों का समयबद्ध निस्तारण करें विभाग-डीएम

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ कराना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के स्तर पर सर्वाधिक 98 सन्दर्भ लम्बित पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि तहसीलदार बहराइच के स्तर पर 42, ईओ नानपारा 21, जिला आबकारी अधिकारी 19, अधि.अभि. विद्युत, सिंचाई व जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर पर 16-16, प्राचार्य मेडिकल कालेज 15 सहित अन्य विभागों के स्तर पर लम्बित सन्दर्भों के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि शीघ्र से शीघ्र शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्बन्धित विभाग वादों का चिन्हांकन कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण सुनिश्चित कराये जाने हेतु समय पूर्व सभी तैयारियॉ मुकम्मल कर लें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बनाये जा रहे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की अपने स्तर से समीक्षा करते रहें तथा इस कार्य में लगे शिथिल बीएलई को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, बन्दोबसत अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!