Bahraich : नव वर्ष के लिए प्रशासन की एडवाइजरी जारी

संवाददाता

बहराइच। जिले के विभिन्न लॉज, होटल्स, रिसार्ट, मैरिज लॉन इत्यादि स्थानों पर नव वर्ष के स्वागत हेतु आयोजित होने वाली पार्टियों एवं आयोजन के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यवस्थापकों स्वामियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी पार्टी एवं आयोजन में हुड़दंग नहीं होना चाहिए विशेषकर महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार रखा जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी आयोजकों, व्यवस्थापकों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी दशा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे के प्रयोग में सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। डीएम डॉ. चन्द्र ने लॉज, होटल्स, रिसार्ट, मैरिज लॉन के व्यवस्थापकों, स्वामियों को निर्देश दिया कि आमंत्रित मेहमानों की संख्या के अनुसार वाहनों की पार्किंग के माकूल बन्दोबस्त किए जाए। किसी भी दशा में पार्टी में आमंत्रित लोगों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़े करने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि आयोजन स्थल की क्षमता से कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाय तथा संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन भी किया जाय। पार्टी में शराब नोशी कर हुड़दंग तथा स्टन्ट जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डीएम द्वारा ब्रीथ एनलाइज़र का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई। बैठक के दौरान सभी व्यवस्थापकों/स्वामियों को यह भी निर्देश दिए गए सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सी.सी.टी.वी. कैमरों को चेक कर उन्हें प्रत्येक दशा में क्रियाशील होना चाहिए। डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा के माकूल बन्दोबस्त किये जाय तथा सभी आने वालो का विवरण भी सुरक्षित किया जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि नव वर्ष के स्वागत में आयोजित होने वाली पार्टियों पर किसी प्रकार की अराजकता व हुड़दंग न हो। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की ओर सख्त निर्देश प्राप्त हुए है। डीएम ने सचेत किया कि पार्टी के दौरान नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, एआरटीओ राजीव कुमार व ओपी सिंह व अन्य अधिकारी, कुलभूषण अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य लॉज, होटल्स, रिसार्ट, मैरिज लॉन के व्यवस्थापक व स्वामी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!