Bahraich : डीएम ने रवाना किया 08 मोबाइल वेटनरी वाहन

संवाददाता

बहराइच। आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘इस्टेबलिसमेंट एण्ड इस्ट्रेलिंग ऑफ वेटनरी हास्पिटल्स एण्ड डिस्पेन्सरीस’ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित 5-कालीदास मार्ग से मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारम्भ किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में लखनऊ में आयोजित मोबाइल वेटनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जनपद को प्राप्त हुए 08 वेटनरी मोबाइल वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त हुए 08 वाहनों में से जिले की प्रत्येक तहसील पर एक-एक तथा जिला मुख्यालय पर दो वाहन मौजूद रहेंगे। टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना पर पशुपालकों के द्वार पहुंच कर उनके मवेशियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मोबाइल वेटनरी यूनिट उपलब्ध होने से गोवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन में काफी मदद मिलेगी तथा जनपद में पशुओं के घायल अथवा बीमार होने पर उन्हें त्वरित व समुचित चिकित्सा की सुविधा सुलभ हो सकेगी।

जरूरी अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!  

error: Content is protected !!