03 नवम्बर से होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगी 03 किलो सशुल्क चीनी

संवाददाता

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को नवम्बर-2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण माह नवम्बर की 03 तारीख से 15 तारीख तक किया जायेगा। उक्त वितरण में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न (गेहॅू) का वितरण किया जायेगा तथा प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधार को प्रति राशनकार्ड 03 कि.ग्रा. चीनी का वितरण भी किया जायेगा। चीनी का वितरण सशुल्क होगा, जिसके लिये अन्त्योदय कार्डधार को रू. 18 प्रति किलो की दर से उचित दर विक्रेता को भुगतान करना होगा। श्री सिंह ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन के द्वारा आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के द्वारा होगा, जिन लाभार्थियों का अंगूठा अपरिहार्य कारणों से ई-पॉस मशीन पर नहीं लगेगा (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी) उन्हें 15 नवम्बर 2021 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के आधार पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण अवधि के दौरान समस्त उचित दर दुकाने प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगी।

यह भी पढ़ें : अब मनमाने ढंग से गैंगस्टर नहीं लगा सकेंगे थाना प्रभारी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!