‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का वित्तीय खर्च भारत सरकार ने नहीं दिया : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.)। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अमेरिका के हॉस्टन शहर में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए भारत सरकार ने कोई वित्तीय खर्च नहीं किया है।

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को लेकर पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका के गैर-लाभकारी संगठन टैक्सास इंडिया फोरम ने 22 सितंबर 2019 को हॉस्टन में एक कार्यक्रम आयोजित किया था।  इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘हाउडी मोदी’- शेयर ड्रीम्स ब्राइट फ्यूचर था। प्रधानमंत्री ने अमेरिका की अपनी 21-27 सितंबर 2019 की यात्रा के दौरान आयोजकों के निमंत्रण पर कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों और उनके कई निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

आयोजकों के नाम पूछे जाने पर मुरलीधरन ने बताया कि टैक्सास इंडिया फोरम इंक के अध्यक्ष जुगल मनाली थे वह भारतीय समुदाय के सदस्य हैं और टेक्सास में रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि सरकार ने इसको लेकर कोई खर्च किया है तो उसके जवाब में मुरलीधरन ने नहीं कहा है।

error: Content is protected !!