राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों की चीनी जासूसी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। चीन की ओर से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों की जासूसी मामले की जांच करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। 
यह याचिका सेव देम इंडिया फाउंडेशन ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील विशाल तिवारी ने कहा है कि चीन की ओर से की जा रही जासूसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। याचिका में चीन के उन ऐप्स और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों पर रोक लगाने की मांग की गई है जो भारत में कर्ज देते हैं।
याचिका में कहा गया है कि कोर्ट केंद्र सरकार को प्रोटेक्शन ऑफ पर्सनल डाटा विधेयक को लागू करने का निर्देश दे। चीन देश में कई तरीकों से यहां के नागरिकों के निजी डाटा में सेंधमारी कर रहा है। इसका भविष्य में देश की सुरक्षा और अखंडता पर खतरनाक असर पड़ सकता है। याचिका में कहा गया है कि चीन देश के नागरिकों, जजों, राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और हजारों अथॉरिटीज की निजता से खिलवाड़ कर रहा है। 

error: Content is protected !!