स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक मरीज को सुविधा एवं ईलाज उपलब्ध कराये : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण कर की समीक्षा बैठक
बस्ती। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना से हुयी प्रत्येक मृत्यु की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाती है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग इसको गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक मरीज को सुविधाए एवं ईलाज उपलब्ध कराये। सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है। 
स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा में कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य महानिदेशालय तथा स्वयं उनके द्वारा मरीजों से फोन पर वार्ता करके फीड बैंक लिया जाता है। जिले में स्थापित कोविड अस्पतालों से कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुयी है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए। सरकार इलाज, भोजन-पानी एवं दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति कर रही है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होंने ओपेक कैली अस्पताल, सभी कोविड अस्पतालों, जिला जेल के आईसोलेशन वार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त किया। श्री सिंह ने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। गन्दगी से भी बीमारी फैलने का अन्देशा होता है। 
ओपेक कैली अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में डॉ. जीएम शुक्ला, जिला अस्पताल के बारे में डॉ. रोचस्पति पाण्डेय, महिला अस्पताल के बारे में डॉ. सुषमा सिन्हा ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दिया। सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि कुल 47607 व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया है, जिसमें 47435 का परिणाम प्राप्त हो गया है। इसमें से 45625 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है। अब तक कुल 1810 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में कुल 98 कोरोना मरीज हैं और इनकी देखभाल रैपिड रिस्पान्स टीम द्वारा किया जाता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जीके शाही, एडीएम रमेश चन्द्र, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. सीके वर्मा, डॉ. आईए अंसारी, डॉ. फखरेयार, डॉ. सीएल कन्नौजिया, मनीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!