सीआरपीएफ ने 2020 में 215 आतंकियों को किया ढेर

अश्वनी शर्मा
नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई अभियान चलाकर करीब 215 आतंकियों मार गिराया है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के भी आतंकी शामिल है। ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे कुख्यात आतंकी रियाज नायकू को भी ढेर किया गया है जिस पर 12 लाख का इनाम भी घोषित था। 
सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को उनका बल पूरा सहयोग दे रहा है। इसके साथ ही सीआरपीएफ ने एक अतिविशिष्ट अभियान में नगरोटा में तीन आतंकियों को ढेर करके एके-47, तीन पिस्तौल व 29 ग्रेनेड बरामद किया। सीआरपीएफ ने 2020 में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकियों के आंकड़े भी जारी किये जिसके मुताबिक 215 आतंकी ढेर हुए और करीब 251 आतंकियों को दबोचा गया। 
सीआरपीएफ की उपलब्धियां  
मारे गये आतंकी            215गिरफ्तार आतंकी           251  आत्मसमर्पण                  08 बरामद आईईडी             41 बरामद हथियार             360 कुल हुईं मुठभेड़            254  
 Submitted By: Virendra Singh Edited By: Virendra Singh

error: Content is protected !!