सर्राफा बाजार पर वैश्विक दबाव, सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली (हि.स.)। शादी का सीजन होने के बावजूद घरेलू सर्राफा बाजार आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट का शिकार हो गया। देश में शादी के सीजन के लिए हो रही खरीदारी के सपोर्ट की वजह से नवंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव ने सीजनल सपोर्ट के बावजूद भारतीय सर्राफा बाजार को दबाव में ला दिया है।

महीने के दूसरे पखवाड़े में सोना और चांदी दोनों दबाव में कारोबार कर रहे हैं। आज सोना और चांदी दोनों ही चमकीली धातुओं में गिरावट का रुख नजर आया। आज की गिरावट के कारण सोने की कीमत में अलग अलग श्रेणियों में 395 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 232 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई। सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज 720 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 395 रुपये की कमजोरी के साथ लुढ़क कर 52,558 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 393 रुपये की गिरावट के साथ 52,348 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 362 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 48,143 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 296 रुपये गिर कर 39,419 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 232 रुपये कमजोर होकर 30,746 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 720 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई। इस गिरावट के कारण ये चमकीली धातु आज 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे लुढ़क कर 60,600 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

शादी के सीजन के कारण भारतीय सर्राफा बाजार को नवंबर के महीने में काफी सहारा मिला है। आज की गिरावट के बावजूद इस महीने सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम करीब 2300 रुपये की तेजी चल रही है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी प्रति किलोग्राम करीब 2,500 रुपये का उछाल आ चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू सर्राफा बाजार में अभी निवेश के अनुकूल माहौल नहीं है। अभी बाजार में जो भी खरीदारी हो रही है, वो सिर्फ शादी के सीजन के लिए की जाने वाली व्यक्तिगत खरीदारी ही है। बड़े निवेशक नकारात्मक वैश्विक माहौल की वजह से अभी भी बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। इसलिए छोटे निवेशकों को अपनी निवेश योजना काफी सोच समझकर बनानी चाहिए।

योगिता

error: Content is protected !!