सपा ने महंगी शिक्षा, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार की खिलाफ प्रदेश स्तर पर बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और आरक्षण पर वार के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए सौंपे। 

पार्टी ने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण, भ्रष्टाचार और बीएड प्रवेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को मिलने वाले निःशुल्क प्रवेश पर रोक लगाए जाने से प्रदेश के छात्रों, नौजवानों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों और समाज के किसी भी कमजोर वर्ग के अधिकारों के खिलाफ किसी भी निर्णय का समाजवादी युवा संगठन पुरजोर विरोध करेगे।
मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी नौजवानों का आज शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। प्रदेश के सभी मंडलों एवं जनपदों में आज युवा शक्ति ने अपनी ताकत दिखाई। वाराणसी में शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने जा रहे नौजवानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अपनी बर्बरता प्रदर्शित की। हजारों नौजवानो ने आज सभी जनपदों में सरकार के खिलाफ धरना दिया और जोरदार नारेबाजी के साथ ज्ञापन सौंपे।
यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में आज लखनऊ में समाजवादी छात्रसभा, लोहिया वाहिनी, युवजन सभा और यूथ बिग्रेड के जिला-महानगर अध्यक्ष एवं अन्य प्रमुख नेता कलेक्ट्रेट, लखनऊ पर एकत्र हुए। पुलिस के रोकने पर सभी गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस से उनकी झड़प हुई। बाद में एडीएम (प्रशासन) ने आकर ज्ञापन लिया।     

error: Content is protected !!