व्यापार : पेट्रोल हुआ हाहाकारी, अब डीजल की आई बारी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई राहत नहीं मिली है। लगातार दूसरे दिन तेल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। अब डीजल भी 100 रुपये लीटर के बेहद करीब आ चुका है, जबकि कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105 के पार बिक रहा है।दिल्ली में आज डीजल की कीमत में जहां 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़े हैं। मंगलवार को दिल्ली  में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 18 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 4.17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। पिछले दो दिनों में यह 56 पैसे महंगा हुआ है।वहीं अगर डीजल की बात करें तो 18 दिन में डीजल का दाम 4.60 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। पिछले दो दिनों यह 49 पैसे महंगा हुआ है।

error: Content is protected !!