व्यापार : अप्रैल महीने में वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट


-फाडा की अप्रैल महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी
नई दिल्ली । बीते मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (एफएडीए) ने अप्रैल महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर, दोपहिया से लेकर तीनपहिया वाहन और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 में 11,85,374 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी, मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में वाहनों की बिक्री में 28.1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई।
फाडा की रिपोर्ट को देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का वाहनों की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। यही वजह है कि मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में सभी सेगमेट के वाहनों की बिक्री घटी है। दरअसल, अप्रैल महीने के आखिरी 15 दिनों में कोरोना के तेजी से मामले बढ़े, जिसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया। इससे डीलरशिप्स बंद रहे, जिसके कारण बिक्री पर बुरा असर पड़ा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला ट्रैक्टर सेगमेंट भी दूसरी लहर से प्रभावित रहा, जहां ट्रैक्टरों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई।

error: Content is protected !!