व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। जनपद में व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पनकी पुलिस ने अभियुक्त को तंमचे के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है। 

एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी द्वारा पुलिस आयुक्त से क्षेत्र के दबंग पंकज चौहान पुत्र प्रेम नारायण सिंह चौहान पर रंगदारी मांगने की शिकायत की गई थी। पीड़ित व्यापारी ने यह भी बताया कि दबंग वसूली न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। धमकी देने वाला दबंग को अपराधी प्रवृति का बताया हुए जान का खतरा बताया गया। 
इस सम्बंध में थाना पनकी में पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस ने अभियुक्त पंकज को अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्ज मुकदमे के साथ गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

error: Content is protected !!