देवीपाटन मंडल की ताइक्वांडो में हीरा वैष्णवी पर बरसा दुलार, डीएम ने किया सम्मानित


गोण्डा।
ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में विगत 6 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वैष्णवी चौधरी ने बालिका खिलाड़ियों के लिए मिसाल कायम करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि अगर व्यक्ति में कुछ कर दिखाने की चाह हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती है। रोजवुड की कक्षा नौ की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘साईं’ लखनऊ में चयनित होकर देवीपाटन मंडल का मान बढ़ाया है।
वैष्णवी के चयन पर जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व विद्यालय के प्रबंध द्वारा 2100 सौ का चेक व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सरिता पांडे ने कहा कि वैष्णवी अन्य छात्राओं के लिए मिसाल है। उसने इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशिक्षक प्रत्यूष राज व पिता रामजन्म चौधरी व माता सीमा चौधरी को दिया है। इस अवसर पर रोजवुड विद्यालय द्वारा बेस्ट प्लेयर पियूष राजभर को भी 2100 सौ का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वैष्णवी के इस उपलब्धि पर गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ओ. एन. पांडे ,जिला क्रीड़ा अधिकारी ए .आर अंसारी, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव सी .के .शर्मा, रोजवुड के प्रबंधक अमित पांडे, उमेश शाह, संजू छाबड़ ने बधाइयां दी है।
error: Content is protected !!