वाराणसी : अमित शाह ने फोन पर पूछा भाजपा नेता से वाराणसी का हाल

– कमिश्नर और जिलाधिकारी के व्यवहार की जी जानकारी

वाराणसी (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को वाराणसी शहर का हाल और विकास कार्यों को जानने के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय से फोन पर बातचीत की।बातचीत के शुरुआत में गृहमंत्री ने कोरोना संक्रमण से उपजे हालात और इसपर नियंत्रण के लिए डीआरडीओ सहित अन्य कोरोना अस्पतालों में इलाज के बारे में भी देर तक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी, घाटों के विकास और खिड़किया घाट पर चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।गृहमंत्री ने श्री पांडेय से पूछा कि वाराणसी के कमिश्नर और जिलाधिकारी का कार्य कैसा है। लोग उनके कार्य के बारे में क्या सोचते हैं। कोरोना नियंत्रण में कहीं संसाधन की कमी तो नहीं आई। इसपर अशोक पांडेय ने बताया कि अधिकारियों की रणनीति से ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर जिले में तेजी से नियंत्रण पा लिया गया। गृहमंत्री ने कोरोना से मृत काशीवासियों, डॉक्टरों व अन्य लोगों के प्रति संवेदना भी जताई। पार्टी संगठन को लेकर भी गृहमंत्री ने चर्चा की।

error: Content is protected !!