लखनऊ होकर 19 जून को चलेगी गोरखपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

-बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के साथ हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ होकर 05007 गोरखपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 जून को एक फेरे के लिए करेगा। इससे बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के साथ हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर 05007 गोरखपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को ट्रेन की फीडिंग कर जल्द रेल आरक्षण शुरू करने के आदेश दिए हैं। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को गोरखपुर से रात 09:15 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से रात 09:55 बजे, बस्ती से 10:24 बजे, मनकापुर से 11:15 बजे, गोंडा से रात 12:10 बजे, बाराबंकी से 01:45 बजे, लखनऊ से 03:03 बजे, हरदोई से सुबह 04:34 बजे, शाहजहांपुर से 05:40 बजे, बरेली से 06:47 बजे, रामपुर से 07:45 बजे, मुरादाबाद से 08:38 बजे, नजीबाबाद से 10:25 बजे और लक्सर से 11:17 बजे छूटकर हरिद्वार सुबह 11:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, स्लीपर की 05 और लगेज की 02 बोगियां लगाई जाएंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के साथ हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को समय-समय पर जारी कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को वेटिंग से राहत मिल सके।

दीपक

error: Content is protected !!