लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़े, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 02576/02575 गोरखपुर-हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार 12, 19, 26 दिसम्बर को और नए साल में 02 जनवरी को गोरखपुर से चलाई जाएगी। जबकि 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 10, 17, 24 और 31 दिसम्बर को हैदराबाद से चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में एलएलआर के 02, जनरल के 06, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 03 तथा सेकेण्ड एसी के 01 कोच सहित कुल 24 बोगियां लगाई जाएंगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस,12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12108 लखनऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के फेरे अगले आदेश तक बढ़ा दिए गए हैं।

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस के दो अतिरिक्त फेरे बढ़े

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के फेरे आठ और नौ दिसम्बर को बढ़ा दिया है। फिलहाल यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को चलती है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव पर ही चलाई जाएंगी। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!