युवा क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस को दी गई श्रद्धांजलि

– आजाद समाज सेवा समिति ने अमर शहीद खुदीराम बोस जयंती मनाई

– पाठ्यक्रमों में शामिल हो क्रांतिकारियों की जीवनी

सुलतानपुर (हि.स.)। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सबसे कम आयु के क्रांतिकारी अमर शहीद खुदी राम बोस जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुभाष मार्केट स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।

सामाजिक संस्था आजाद समाज सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को संस्था के कार्यकर्ता व पदाधिकारी देशभक्ति पर आधारित नारे लगाते हुए नगर में स्थापित शहीद चंद्र शेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई, शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सभी क्रांतिकारियों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी निकाली।

इस मौके पर आयोजन गोष्टी को सम्बोधित करते हुए संस्था कार्यकारी अध्यक्ष सराफत खान ने कहा कि आज युवाओं को शहीद खुदीराम बोस जैसे व्यक्तित्व से प्ररेणा लेनी चाहिए। जिन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में गुलामी के जंजीरों में जकड़े देश को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को चूम कर अपने प्राणों की आहुति दी।

कोषाध्यक्ष श्याम नारायण पाण्डेय व मंत्री गिरीश तिवारी बब्लू ने शासन से मांग की कि बच्चों के पाठ्यक्रमों में बदलाव करते हुए शहीद खुदीराम बोस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद अशफाक उल्ला, शहीदे आजम भगतसिंह जैसे क्रांतिकारियों के बारे पढ़ाया जाना चाहिए। जिससे जहां एक तरफ लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगेगी वहीं, दूसरी तरफ विषम परिस्थितिओं में सन्घर्ष करने प्रेरणा जागृत होगी। निजाम खान संस्था प्रवक्ता ने बताया कि अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति एव संस्था के वार्षिकोत्सव में निराश्रितों, असहायों, मजलूमों के सहायतार्थ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष होता है।

इस वर्ष वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आगामी 05 दिसम्बर को स्थानीय तिकोनिया पार्क में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चैनल के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय होंगे। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक व राज्य सांसद संजय सिंह करेंगे। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रवक्ता निजाम खान, महामंत्री मकसूद अंसारी, दिलीप सिंह, विनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!