लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे घटे

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने ठंड और कोहरे के दस्तक देते ही 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस,11123 ग्वालियर-बरौनी मेल और 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे दिसम्बर माह में अलग-अलग तारीखों से घटा दिए हैं। इससे यात्रियों के लिए ट्रेनों की उपलब्धता पहले से कम हो जाएगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आने वाले महीनों में कोहरे के मौसम को देखते हुए कई ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं। इसमें लखनऊ से झांसी के बीच अप-डाउन में प्रतिदिन चलने वाली लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109/11110) 03 दिसम्बर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी। ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) 01 दिसम्बर से 27 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नहीं चलाई जाएगी। वापसी में बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) 02 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलाई जाएगी।

इसी तरह से अप-डाउन में प्रतिदिन चलने वाली लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/121780) 03 दिसम्बर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को नहीं चलाई जाएगी।अप-डाउन में चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी ट्रेन(12033/12034) 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को नहीं चलाई जाएगी।

दीपक

error: Content is protected !!