Gonda-रास्ता बना जंगल तो कैसे निकले ग्रामीण

शुभम दीक्षित

मूंज व खरपतवारों से दो गांवो का रास्ता हुआ बन्द, जिम्मेदार बेखबर

करनैलगंज। स्थानीय तहसील के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत देवापसिया के दो मजरे शिवदास पुरवा व कोडरी जाने वाला मार्ग अब मूंज व खरपतवारो के उगाने से पूरी तरीके से बंद हो चुका है। यहां निवास करने वाले ग्रामीण किसी तरह पैदल खेतों में हो करके अपना रास्ता तय करते हैं। चार पहिया वाहन, रिक्शा या ठेला इधर से ले जाना नामुमकिन है। यहां के निवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई मगर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिवदास पुरवा जाने वाला मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ दूर तक वर्षों पहले पक्का रास्ता बना दिया था। मगर दोबारा रिपेयरिंग के अभाव में अब पूरे मार्ग पर खरपतवार व मूंज ने कब्जा कर रखा है। तो वही कोडरी गांव जाने वाले मार्ग की दशा बहुत ही खराब है। यह मार्ग अभी तक कच्चा है जिससे बरसात में ग्रामीणों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इधर सड़क पर खरपतवार उगने से रास्ता लगभग बंद हो चुका है। इस गांव को आने जाने के लिए अब लोग नहर की पटरी का सहारा ले रहे हैं। जो कि खतरो भरा सफर बनता जा रहा है। नहर में गिर कर अबतक कई बाइक सवार घायल हो चुके है।

error: Content is protected !!