मेनका गांधी खेल मंत्री के साथ पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार सहित 14 करोड़ के कार्यों का करेंगी शिलान्यास

सुल्तानपुर ( हि.स.) । सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर जिले में पुलिस चौकी के लोकार्पण सहित 14 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार और इसौली में ढबिया-चंदौर ड्रेन कार्य का शिलान्यास करेगी।

भाजपा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुबंशी ने शनिवार को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी रविवार 1 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुँच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए संसदीय क्षेत्र पहुँचेगी। 
श्रीमती गांधी पहले दिन जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण करेगी।इसके बाद शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी। चंदौर में 9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से ढबिया- चंदौर ड्रेन के कार्य का शुभारंभ खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 करोड़ की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी अपराह्न 1:00 बजे जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख के साथ इसौली विधानसभा के बाबा ब्रह्मचारी पीठ परिसर, ग्राम तिवारीपुर, चंदौर में 9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से ढबिया- चंदौर ड्रेन अन्तर्गत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगी। 
 

error: Content is protected !!