माघ मेला के सकुशल होने की कामना में गंगा पूजन

प्रयागराज (हि.स.)। संगमनगरी में प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेला के लिए सर्वप्रथम गंगा पूजन कर सकुशल मेला सम्पन्न होने की कामना की जाती है। जिसके क्रम में आगामी माघ मेला के लिए अधिकारियों ने पूरे विधि-विधान से गंगा पूजन कर मेला सकुशल होने की कामना की।

सोमवार को माघ मेला 2023 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना करते हुए संगम तट पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आयोजन में गंगा पूजन किया गया। इस अवसर पर साधु-संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अधिकारियों को गंगा पूजन कराया। त्रिवेणी तट पर प्राधिकरण के अध्यक्ष व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चैहान, प्रभारी अधिकारी संत कुमार, बाघम्बरी मठ के महंत बलबीर गिरी सहित पुलिस अधिकारियों ने गंगा पूजन कर आशीर्वाद मांगा।

तीर्थराज प्रयाग में प्रतिवर्ष एक माह का माघ मेला लगता है। जिसमें दूर-दूर से कल्पवासी आकर यहाॅं पुण्य अर्जित करते हैं। स्नान पर्व पड़ने पर लाखों लोग डुबकी लगाते हैं। जिसके लिए मेला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा प्रबंध करता है। इसी के उद्देश्य से गंगा पूजन किया गया। इस अवसर पर अन्य कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

विद्या कान्त

error: Content is protected !!