बेरोजगारी को लेकर सपा युवजन सभा ने कफन ओढ़कर किया प्रदर्शन

 बाराबंकी। कोरोना महामारी की वजह से जहां बेरोजगारी चरम पर है। वहीं, व्यापार चौपट है और निजी कंपनियों ने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर रखी है। इससे छात्र नौजवान बेरोजगारी की आग में जल रहा है। इसी बात को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि अगर वह रोजगार नहीं दे सकती तो नौजवानों को कफन दे दे।
बाराबंकी मुख्यालय पर कफन ओढ़ कर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्याक्ष आशीष सिंह आर्यन ने बताया कि पूर्णबंदी के दौरान पूरे प्रदेश में मंदी चरम पर है। लोगों के पास रोजगार नहीं है वह भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। कारखाने, फैक्टरियों से लोग निकाले जा रहे हैं। किसी के पास भी कोई काम नहीं रह गया है।
रोजगार के लिए लोग इधर से उधर भटक रहे हैं। लेकिन, यह सरकार सो रही है, जिसे हम जगाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई कदम उठाये। अगर सरकार हमें रोजगार नहीं दे सकती तो हमें कफन दे दे।

error: Content is protected !!