बाराबंकी : ग्राम नरौली में हुआ कोरोना मुक्ति महायज्ञ का आयोजन


हैदरगढ़, बाराबंकी । पूरे देश को अपनी गिरत में ले चुकी कोरोना महामारी से बचाव हेतु नरौली ग्राम वासियों द्वारा गांव के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पर को कोरोना मुक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हवन कुंड में आहुति देते हुए ईश्वर से इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए इस महायज्ञ में ख्याति लब्ध विद्वानों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच इसे संपन्न कराया। आयोजक मंडल से जुड़े समाजसेवी बृजेश मिश्रा ने बताया कि आसपास के कई गांवों में कोरोना संक्रमण एवं संक्रमित हुए दर्जनों लोगों की मौत को देखते हुए सभी लोगों के सहयोग से उक्त महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ में प्रमुख रूप से पंडित शिव कुमार मिश्रा, पंडित राकेश तिवारी, राज नारायण तिवारी, बृजेश मिश्रा, अंशु मिश्रा, नंद कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अशोक पांडे, जितेंद्र मिश्रा, टीटू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों ने यज्ञ करते हुए ईश्वर से पूरे जनमानस को इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की।

error: Content is protected !!