बाइक बोट घोटाला : यूपी एसटीएफ ने मारा छापा, दो सौ बाइक मिली

लखनऊ(हि.स.)। बाइक बोट घोटाले में यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए एक मकान से करीब दौ सौ बाइक और उसके पार्टस बरामद किए हैं। 
एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच और पीजीआई थाना पुलिस ने इलाके से दौ सौ बाइक बरामद की है। सभी बाइके एक शोरूम के बेसमेंट और एक मकान से बरामद हुई हैं। मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बरामद वाहनों में बाइक बोट लिखा है। पुलिस का कहना है कि फर्जीवाड़े में अमित अग्रवाल और उसके साथी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस बाइक बोट प्रकरण की जांच ईओडब्ल्यू कर रही थी। पुलिस ने ईओडब्ल्यू को सूचना दे दी है। उल्लेखनीय है कि एसटीएफ और ईओडब्ल्यू बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड के साथी एक न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी को गिरफ्तार किया था। बीएन तिवारी पर 50 हजार रुपये का था। आरोपित पर नोएडा के साथ साथ लखनऊ में भी रिपोर्ट दर्ज थी।

error: Content is protected !!