बस्ती : कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिये तैयार रहें चिकित्सक : डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव


22 चिकित्सक कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित
बस्ती । कोरोना संकट की दूसरी लहर से बचाव के लिये रविवार को ए.एन.एम. टेªनिंग सेन्टर में आयुष चिकित्सकों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें पूरी तैयारियों से जुट जाने की जरूरत है। कहा कि जागरूकता अभियान के साथ ही चयनित अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के इलाज हेतु पूरी तैयारी है। इस महामारी से बचाव हेतु हमें हर पल सर्तक रहना होगा। इस अवसर पर डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस की ओर से 22 चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसैन ने आयुष चिकित्सकों के भूमिका की सराहना करते हुये कहा कि कठिन समय में आयुष चिकित्सक अपनी डियूटी पर जमे रहे। इसी का परिणाम रहा कि कोरोना की पहली लहर में बस्ती की स्थिति सबसे बेहतर थी। डी.पी.एम. राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि संसाधन पहले से मौजूद है। हमें पूरी तत्परता से जुटकर कोरोना को परास्त करने में भूमिका निभानी होगी।
आयुष मेन स्ट्रीमिंग के नोडल अधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि चिकित्सक जोखिम उठाकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में पुरस्कारों से उनका उत्साहवर्धन होता है। कोरोना योद्धा सम्मान इसी का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव , डा. फकरेयार हुसैन, डी.पी.एम. राकेश कुमार पाण्डेय, डा. सतीश चौधरी, डा. प्रदीप कुमार शुक्ल, डा. सुनील सौरभ, डा. दिनेश सिंह कुशवाहा, डा. अनिल मिश्र, डा. दीपिका सचान, डा. श्रद्धा सिंह, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. डी.के. वर्मा, डा. नफीस अहमद खान, डा. रवि प्रकाश वर्मा, डा. राम प्रकाश, डा. संगीता, डा. वंदना तिवारी, डा. आमिश कुमार, डा. भावना गुप्ता के साथ ही कुल 22 चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!