बस्ती : अश्लील ऐप को प्रतिबन्धित करने की मांग रंग लायी, सूचना उप सचिव ने भेजा पत्र


बस्ती । सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान न्यासी राजेश मिश्र ने सामाजिक निर्माण के विकास में बाधक अश्लील शार्ट मूवीज व वेबसाइट ऐप को प्रतिबन्धित करने के लिए संगठन के विभिन्न लोगों के साथ प्रधान मंत्री को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सुझाव को गंभीरता से लेते हुये उप सचिव भारत सरकार अमरेन्द्र सिंह ने रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कहा है कि सरकार ने अश्लील शार्ट मूवीज व वेबसाइट पर नियंत्रण के लिये डिजिटल मीडिया आचार संहिता 2021 के तहत दिशा निर्देश जारी किया है।
ट्रस्ट के प्रधान न्यासी राजेश मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया था कि आजकल अश्लील वेब सिरीज, एप व शार्ट मूवीज फेसबुक पर उपलब्ध हैं, जो कि ना केवल समाज में अश्लीलता का संक्रमण फैला रहे हैं, बल्कि इनके द्वारा समाज में जातीय द्वेष का जहर घोलने का कार्य भी हो रहा है। ऐसे में जब मोबाइल औैर इण्टरनेट का उपयोग छोटे बच्चों के द्वारा हो रहा हैं, अश्लील वेब सिरीज व शार्ट मूवीज अत्यन्त घातक हैं। इन्हें प्रतिबन्धित किया जाना चाहिए। कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया, यह पहल सराहनीय है।

error: Content is protected !!