पार्किंग स्थल तय, सड़क किनारे खड़ी मिली टैक्सी तो होगा चालान

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । राजमार्ग व उससे जुड़ी पटरियों पर टैक्सी स्टैंड की खबर प्रकाशित होने के बाद उतरौला नगरपालिका ने टैक्सी स्टैंड के लिए खाली जगह पर वाहनों की पार्किंग का स्थान तय कर दिया है। बुधवार को ही टैक्सी स्टैंड के लिए जमीन तय करके उसपर से अतिक्रमण भी हटवा दिया। उतरौला नगरपालिका की जेसीबी ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने अतिक्रमण से मुक्त कराई गई लोक निर्माण विभाग की जमीन का समतली करण करा दिया है। साथ जर्जर चौकीदार आवास को ढहा दिया। अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा ने बताया कि खाली जमीन पर टैक्सी, आटो रिक्शा व ई-रिक्शा पार्क किए जाएंगे जिससे राजमार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से चलता रहे। पटरी पर कब्जा करने वालों पर होगा जुर्माना :
उतरौला : सीओ उदयराज सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के साथ राजमार्गों की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। इसके बावजूद यदि किसी की बाइक या चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े मिले तो उनका चालान किया जाएगा। कहा कि सड़क पर सुरक्षित रूप से आने-जाने का हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। इस अधिकार का हनन करने वाले व्यक्ति को कानूनी सजा का हकदार माना जाएगा। अतिक्रमणकारियों को सावधान करते हुए कहा कि यदि किसी दुकानदार ने पुन: पटरी पर कब्जा किया तो जुर्माना वसूलने के साथ उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखा जाएगा।

error: Content is protected !!