पशुचिकित्सा अधिकारी से हुई मारपीट एवं अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ा

कानपुर (हि.स.)। बादशाही नाका क्षेत्र में नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ एक फरवरी को हुई मारपीट एवं अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो कर्मचारी संयुक्त संघ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जायेगा।

यह जानकारी कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री हरि ओम वाल्मीकि ने दी। उन्होंने आगे बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. निरंजन के साथ एक फरवरी को सरकारी कार्य से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ बादशाही नाका क्षेत्र में गए थे, जहां उनके एवं पूरी टीम के साथ कुछ स्थानीय नेताओं ने विरोध करते हुए मारपीट एवं अभद्रता की थी।

इस मामले को लेकर आज नगर निगम के कर्मचारी कार्य बहिष्कार किया और नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से धीरज गुप्ता अध्यक्ष, रमेश भाई,मुन्न हजारिया, शिवान्शु त्रिवेदी, संजय बाजपेयी समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

राम बहादुर

error: Content is protected !!