आगरा: महिलाओं पर हाथ उठाने के मामले में दरोगा निलंबित

आगरा(हि.स.)। जनपद में महिलाओं पर हाथ उठाने वाले सिकंदरा थाने में तैनात एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले के तहत आरोपी को पकड़ने गए दरोगा को महिलाओं द्वारा रोके जाने पर दरोगा ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। मामले का वीडियो वायरल होने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने दरोगा को निलंबित कर दिया।

जानकरी के अनुसार थाना सिकंदरा में तैनात एसआई दीपक चौहान एक मामले के आरोपी के घर दबिश देने के लिए गए थे। दबिश के दौरान आसपास के लोगों और कुछ महिलाओं द्वारा उन्हें और पुलिस टीम को रोकने का प्रयास किया गया। महिलाओं से कई बार पुलिस ने हटने को कहा गया, लेकिन महिलाएं वहां से नहीं हटी। इस दौरान दरोगा ने अपना आपा खो दिया और महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इस मामले का किसी शख्स द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लिया और दरोगा दीपक चौहान को निलंबित कर दिया। दरोगा ने भी इस मामले में महिलाओं पर दबिश के लिए गयी पुलिस टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

श्रीकांत

error: Content is protected !!