परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की तबादल सूची जारी, ओटीपी न आने से परेशान रहे शिक्षक

लखनऊ (हि.स.)। लम्बे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की अंतरजनपदीय तबादला सूची गुरुवार की देर रात जारी हो गयी, लेकिन मोबाइल पर ओटीपी न आ पाने के कारण तबादले का इंतजार कर रहे अधिकांश अध्यापक रातभर परेशान रहे। इस सूची के आने के बाद तबादले का इंतजार कर रहे 37 हजार से अधिक अध्यापकों को मायूसी हाथ लगी है। इस तबादला सूची में 21,695 अध्यापकों का तबादला हुआ है।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों का कहना है कि नये वर्ष पर मोबाइल टावरों के ज्यादा व्यस्तता के कारण ओटीपी आने में परेशानी हो रही थी। वह शुक्रवार तक ठीक हो जाएगा। वहीं अध्यापकों के अनुसार सर्वर ज्यादा लोड उठाने अक्षम रहा। इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ अध्यापक ही ऐसे रहे, जिनका ओटीपी आ गया और वे तबादला सूची में नाम देखकर चैन की नींद सोये, वरना अधिकांश लोग परेशान ही होते है। जारी हुई तबादला सूची में 7521 पुरुष अध्यापकों का नाम है, जबकि 14174 महिलाएं हैं। इनमें गंभीर रोग से ग्रसित 1499 शिक्षक हैं। इस सूची के जारी होने के बाद अब एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक व नगर निकाय क्षेत्र में अध्यापकों की तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

error: Content is protected !!