नोडल अधिकारी ने कोविड-एल टू अस्पताल का किया निरीक्षण

मानक अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश

संवाददाता

गोण्डा। शासन के निर्देश पर जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण पर आए जिले के नोडल अधिकारी डा. राजशेखर ने रविवार दोपहर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल और सीडीओ शशांक त्रिपाठी के साथ कोविड-एल 2 हॉस्पिटल एससीपीएम का निरीक्षण किया तथा वहां पर कोविड मरीजों के लिए किए गए इन्तजामों को देखा। निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने एससीपीएम के डा. ओएन पाण्डेय से अस्तपाल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या व क्षमता के बारे में पूछा। डाक्टर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उनके अस्तपाल में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं। जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि हास्पिटल की क्षमता 300 मरीजों की ह,ै जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 250 मरीजों के लिए अस्पताल को अधिगृहीत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हास्पिटल में वर्तमान में कुल 08 वेंटिलेटर हैं जिनमें से 02 वेंटिलेटर को गंभीर स्थिति में आने वाले कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान ही नोडल अधिकारी ने डाक्टर से कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अन्य उपायों के बारे में भी पूछा।
नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी सर्विलान्स रूम में पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों तथा व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी प्रकार की निर्देशित व जरूरी सावधानियों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने अस्पताल में ड्यूटी शेड्यूल तथा अस्पताल से निकलने वाले बॉयो मेडिकल बेस्टेज के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। कोविड-एल 2 हास्पिटल का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज पहुंचे। वहां पर उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराए गए सैनिटाइजेशन कार्य तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया। अग्निशमन व नगर पालिका की गाडियों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा था। कर्नलगंज कस्बे में कोरोना के मरीज मिलने वाली एरिया में ठीक ढंग से कन्टनेमेन्ट जोन बनवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में वार्डवार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चिन्हांकित करते हुए खुलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए निर्धारित डम्पिंग ग्राउन्ड को देखा तथा निर्देश दिए कि कम से कम 15-20 फीट गड्ढा खोदकर उसमें कूड़ा डाला जाय तथा कूड़े को खाद बनाने का काम भी किया जाय। इस दौरान डीएम डा. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा. मधु गैरोला, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज प्रभाकर मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, डा. ओएन पाण्डेय, डा. मलिक आलमगीर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!