नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सीडीओ ने तय किया जांच का एजेंडा

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गांव में तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञातब्य हो कि जनपद में कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम हेतु किये जा रहें कार्यो का सत्यापन करने हेतु शासन स्तर नामित नोडल अधिकारी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रमों का दृष्टिगत रखते हुए गांवों में कोविड रोकथाम हेतु किये जा रहें कार्यो का सत्यापन करने हेतु 05 ब्लाकों में 15 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो सभी ग्राम पंचायतों का स्थलीय सत्यापन करते हुए पाई गई कमियों का निराकरण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गांव में जब जाये तो निगरानी समितियों के सक्रियता की समीक्षा करें और ये देखे कि उनके पास इंफारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर दुरुस्त है अथवा नहीं अतिरिक्त सेल है अथवा नहीं वह रोज डाटा भेजने का तरीका क्या है। ग्राम की गलियों एवं गलियों की सफाई ग्राम प्रधान व सचिव से कहकर सफाईकर्मियों के माध्यम से साफ-सुथरा करवायें। गांव में जल जमाव हो तो उसकी निकासी की व्यवस्था करायें। कूड़ा-करकट निपटान की व्यवस्था तथा चूना छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन, ब्लीचिंग पाउडर, फोगिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इसके अलावा पंचायत भवन में शौचालय की साफ-सफाई, कैम्पस की साफ-सफाई, स्कूल शौचालय/कैम्पस की साफ-सफाई रनिंग वॉटर की व्यवस्था, वॉस वैसिंग एवं मूत्रालय की साफ-सफाई देखने के साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, जीर्णशीर्ण शासकीय भवन को देख कर उसके स्थित की रिपोर्ट प्रेषित करेंगें तथा भ्रमण के समय यदि गांव में महिला प्रधान है तो वे स्वयं उपस्थित रहकर गांव की साफ-सफाई जल निकासी का निराकरण करायेंगी। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा मुकेश मातनहेलिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा सहित नामित किये गये सभी नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!