नेशनल हाइवे पर पलटी रोडवेज बस, 36 से अधिक यात्री घायल

– चालक सहित तीन लोगों की हालत गंभीर

कानपुर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 36 से अधिक यात्री घायल हो गये, तो वहीं चालक सहित तीन लोगों की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है।

अन्तरराज्यीय बस अड्डा कानपुर के झकरकटी से बांदा जा रही रोडवेज बस अभी महाराजपुर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास ही पहुंची थी कि अचानक सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन बारिश और तेज रफ्तार होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 36 से अधिक यात्री घायल हो गये। हादसा देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

डाॅक्टरों के मुताबिक चालक सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है और बाकी अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी पर फौरन पुलिस पहुंची और साधारण घायलों का अस्पताल में इलाज करवाकर उन्हें गंतव्य के लिए दूसरी बसों से भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!