‘‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं‘‘

गोंडा। शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को आयुक्त सभागार, कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में कोविड-19 की शपथ दिलाई गई ‘‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं‘‘ जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने तथा अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखने, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में आवश्यक सावधानियां बरतने और इसके लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने, हमेशा मास्क अथवा फेसकवर पहनने, कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखने तथा अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोने का संकल्प लिया गया।

शपथ कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने कमिश्नरी में, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने सीएमओ मीटिंग हाल में, डीडीओ ने विकास भवन सभागार में, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मो. नईम ने कलेकट्रेट के संयुक्त कार्यालय में, उपनिदेशक सूचना डॉ. राजेन्द्र यादव ने मंडलीय सूचना कार्यालय में सहित अन्य विभागाध्यक्षों ने अपने कार्यालयों में कोविड-19 से बचाव व जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई। इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल वीरेन्द्र प्रसाद पांडेय, सीएमओ, डीडीओ, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!