छात्रवृत्ति मिलने में कोई व्यवधान नहीं आने दिया जायेगा : असीम अरुण

लखनऊ (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि छात्रवृत्ति मिलने में कोई व्यवधान आने नहीं दिया जायेगा।

असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले जिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण किया है, उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी।

अगर आवेदन के बाद शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं किया गया है या किसी तकनीकी कारण से व्यवधान है, तो छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023-24 में 15 अप्रैल से 15 जून के मध्य पोर्टल पुनः खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इसकी सहमति भी दे दी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग भारत सरकार का आभारी है। किसी छात्र-छात्रा को उनके विद्यालय या संस्था की गलती की सजा नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे सभी आवेदन अगले वित्तीय वर्ष में प्रोसेस किए जाएंगे।

शरद/दीपक

error: Content is protected !!