गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस एक दिसम्बर से निरस्त, कई ट्रेनों के फेरे घटे

लखनऊ (हि.स.)। कोहरे के मद्देनजर अप-डाउन में चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त कर दिया गया है। साथ ही अप-डाउन में चलने वाली 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12571/ 12572 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आने वाले महीनों में कोहरे के मौसम को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही इस अवधि में लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस के फेरे कम कर दिए गए हैं। इससे यात्रियों के लिए आने वाले महीनों में इन ट्रेनों की उपलब्धता कम हो जाएगी।

दीपक

error: Content is protected !!