गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा, उत्साह से शामिल हुई महिलाएं

– मां बागेश्वरी देवी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह्न पारायण शुरू

वाराणसी (हि.स.)। अखिल भारतीय सनातन समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवाह्न पारायण एवं श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ की शुरूआत गुरूवार से हुई। जैतपुरा स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर परिसर में रामकथा ज्ञान यज्ञ में पातालपुरीमठ पीठाधीश्वर महंत बालक दास शाम सात बजे से कथा की रसवर्षा करेंगे।

इसके पहले गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा बागेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकाली गई। जो जैतपुरा, नागकुआं, डिगिया, औसानगंज चौराहा, राजापुरा, गोपाल बाग कॉलोनी, डिगिया होते हुए कथा स्थल मां बागेश्वरी देवी मंदिर में आकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में आगे-आगे डमरु दल, पीछे-पीछे महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। यात्रा में शामिल पुरूष और बच्चे प्रभु श्री रामचंद्र की जय, सत्य सनातन धर्म की जय, हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में कथा के मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ पुष्पा जायसवाल अपने सिर पर रामायण पोथी रखकर शामिल हुई। शोभायात्रा में भैया लाल जायसवाल, जयशंकर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, रवि प्रकाश जायसवाल, किशोर कुमार सेठ, वतन कुशवाहा, प्यारे साव, प्रमोद यादव, श्रीप्रकाश जायसवाल, सुजीत कुमार आदि शामिल रहे।

श्रीधर/मोहित

error: Content is protected !!