कुशीनगर से दिल्ली को शुरू होंगी चार उड़ानें : ज्योतिरादित्य

कुशीनगर (हि.स.)। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से देश की राजधानी दिल्ली के लिए चार उड़ानें शुरू होंगी। 26 नवंबर को इसकी शुरुआत होगी।

उक्त बातें बुधवार को कुशीनगर अंतर-राष्ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन के पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही।

केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर को देश के अन्य शहरों से जोड़ने के कार्य की शुरुआत करने की तिथियां भी तय हैं। 18 नवंबर को कोलकाता और देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जोड़ा जाएगा। इस दौरान देश में बनने वाले हवाई अड्डों का ब्यौरा भी दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर, हिंडन, प्रयागराज जैसे हवाई अड्डे चालू हालात में हैं। जल्दी ही पांच और हवाई अड्डे सेवाएं देने लगेंगे। जल्दी ही यूपी को श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या और गौतम बुद्ध नगर नोएडा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलने वाला है। इन पर तेजी से काम चल रहा है।

error: Content is protected !!