किसानों ने घुटनों के बल पर चलकर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद (हि.स. )। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को किसानों ने बड़ी संख्या में मोदीनगर हापुर रोjड सब्जी मंडी पर इकट्ठा हुए उसके बाद राज चोपला से किसानों ने घुटनों के बल पर चलकर प्रदर्शन किया । किसान राज चोपला से घुटनों के बल पैदल चलते हुए तहसील मोदीनगर पहुंच गए और वहां जाकर किसानों ने तहसील में अपना टेंट लगा दिया और अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत कर दी। किसान रात में भी अपना टेंट गार्ड कर तहसील में जम गए हैं ए डी एम एल ए कमलेश बाजपेई ने किसानों को तहसील में बुलवाकर किसानों के साथ वार्ता की जो असफल रही । पूरे आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर एवं सतीश राठी ने बताया कि किसान बार-बार के झूठे वादों से दुखी होकर स्थाई रूप से तहसील में आकर बैठ गए है और समस्याओं के समाधान जब तक नहीं होता है किसान तहसील से नहीं हटेंगे । 

error: Content is protected !!